भारत का एक राजनैतिक दल विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे[1] (अथवा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस[2]) भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ का एक राजनैतिक दल है। पार्टी का गठन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा उनके पुत्र अमित जोगी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निकाले जाने के बाद उन्होंने की जो कि छत्तीसगढ़ राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है। 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ राज्य के विधान सभा में पार्टी के ५ विधायक निर्वाचित हुए थे।[3][4][5]
अजीत जोगी ने अपनी पार्टी को कवर्धा जिले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ग्राम ठाठपुर में दिया अनोखे तरह से नाम ।[2][6]
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.