२८ जुलाई

दिनांक विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

२८ जुलाई ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का २०९वॉ (लीप वर्ष मे २१० वॉ) दिन है। साल मे अभी और १५६ दिन बाकी है।

<< जुलाई >>
सो मं बु गु शु
१०१११२
१३१४१५१६१७१८१९
२०२१२२२३२४२५२६
२७२८२९३०३१
2025

प्रमुख घटनाएँ

सारांश
परिप्रेक्ष्य
  • 1586 - इंगलैंड से वापस लौटने पर सर थामस हेरिओट ने यूरोप को आलू से अवगत कराया।
  • 1742 - प्रशिया और अस्ट्रिया ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.
  • 1976 - रिक्टर पैमाने पर 8.3 की तीव्रता का भूकंप आने से लाखों लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप से राजधानी बीजिंग के उत्तर-पूर्व में स्थित शहर तांगशान तहस-नहस हो गया. ग्रेट तांगशान भूकंप जान गंवाने वालों की तादाद के हिसाब से 20वीं सदी का सबसे बड़ा भूंकप है.
  • 2018 - को 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर समाप्त हो गया।यह ग्रहण कल यानी 27 जुलाई 2018 से रात के 11बजकर 54 मिनट से लगना शुरू हुआ था।

2018 - को असम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के माता-पिता और दिव्‍यांग भाई-बहनों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रणाम योजना को शुरूआत की घोषणा की है।यह योजना 02 अक्टूबर 2018 से शुरू की जाएगी।

2018 - को महाराष्ट्र के पोलादपुर के पास एक बस के खाई में गिर जाने से 33 लोगों की मृत्यु हो गई।

2018 - को भारत सरकार ने हैपेटाइटिस दिवस पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय वायरल हैपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की।

2018 - को मेघालय की राजधानी शिलंग में जैव-संसाधन और स्‍थायी विकास संस्थान का उद्घाटन किया गया।

2018 - को लॉस एंजिलिस में आयोजित तीसरे लव अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में असमी फिल्‍म होइखोबोते धेमाली ने सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार जीता साथ ही फदीपानिता शर्मा को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री और अनुराग सैकिया को सर्वश्रेष्‍ठ संगीतकार का पुरस्‍कार दिया गया।

2018 - को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मोहाली में प्रधानमंत्री कौशल केन्‍द्र का शुभारंभ किया।

जन्म

  • उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्‍स हर्शेल का जन्म 28 जुलाई 1858 को हुआ था. 
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर का जन्म 28 जुलाई 1927 को हुआ था.

निधन

बाहरी कड़ियाँ

Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.