मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
मैथ्यू हेडन (जन्म 29 अक्टूबर 1971) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपना डेब्यू १९९४ में किया था। वह २००३ विश्व कप तथा २००७ विश्व कप में खेले थे। इन्हें ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाज में से एक माना जाता हैं। ये इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते थे।
![]() | इस जीवित व्यक्ति की जीवनी में कोई भी स्रोत अथवा संदर्भ नहीं हैं। कृपया विश्वसनीय स्रोत जोड़कर इसे बेहतर बनाने में मदद करें। जीवित व्यक्तियों के बारे में विवादास्पक सामग्री जो स्रोतहीन है या जिसका स्रोत विवादित है तुरंत हटाई जानी चाहिये, खासकर यदि वह मानहानिकारक अथवा नुकसानदेह हो। (फ़रवरी 2017) |
मार्च १९९४ को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हेडन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। हेडन शुरू में माइकल स्लेटर के जोड़ीदार रहे, लेकिन मार्क टेलर के कप्तान बनने के बाद वे उनके साथ पारी शुरू की थी।[1] सन २००१ से २००६ तक टेस्ट में जस्टिन लैंगर के साथ और २००८ तक एडम गिलक्रिस्ट के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सफल सलामी जोड़ी स्थापित की। उनके नाम टेस्ट में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड हैं (380)।
इन्हें भी देखें
सन्दर्भ
Wikiwand - on
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.