Remove ads

भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करती है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा संचालित भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पूर्ण सदस्य है। भारतीय टीम दो बार क्रिकेट विश्वकप (१९८३ और २०११) अपने नाम कर चुकी है। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर हैं और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सफेद गेंद के प्रारूप के कप्तान भी रोहित शर्मा हैं।

सामान्य तथ्य संस्था, कार्मिक ...
भारत
संस्था भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
कार्मिक
कप्तान रोहित शर्मा
कोच गौतम गंभीर
इतिहास
Test status acquired 1931
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
As of 14 जून 2022
बंद करें

इतिहास

यद्यपि भारत में क्रिकेट 18 वीं सदी में यूरोपीय व्यापारी नाविकों द्वारा लाया गया था, और भारत में पहला क्रिकेट क्लब 1792 में कलकत्ता में स्थापित किया गया था परन्तु राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच लॉर्ड्स में 25 जून 1932 को खेला।[1] अपने पहले टेस्ट मैच खेलने के साथ ही विश्व में टेस्ट टीम की हैसियत पाने वाली छठवी टीम बन गयी। अपने पहले ५० वर्षों में टीम ने बहुत ही कमजोर प्रदर्शन किया, 196 टेस्ट मैचों में से केवल 35 मैच में ही जीत दर्ज करा पाई। 1970 के दशक से भारतीय क्रिकेट टीम एक शक्तिशाली टीम बनकर उभरी। 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में वेस्टइंडीज को हराकर विश्वकप अपने नाम किया।[2] सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 में उपविजेता रही एवं 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार विश्वकप जीता।

2021 में सबसे पहले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे भारत ने अपनी जगह बनाई थी | इंग्लैंड को मात देकर WTC फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया[3] |

Remove ads

कोचिंग स्टाफ़

  • टीमv निदेशक: गौतम गंभीर[4]
  • मुख्य कोच: गौतम गंभीर
  • सहायक कोच: विक्रम राठौड़
  • गेंदबाजी कोच: भरत अरुण
  • क्षेत्ररक्षक कोच: आर श्रीधर

व्यक्तिगत

यह उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची है जो पिछले १२ महीनों से सक्रिय रूप से खेल रहे है।

कुंजी

  • सं/श्रे = संक्षिप्त श्रेणी
  • क/क्र = कमीज क्रमांक
अधिक जानकारी नाम, उम्र ...
नाम उम्र बल्लेबाजी शैली गेंदबाजी शैली घरेलू टीम जॉन सं/श्रे[5] Forms क/क्र
टेस्ट, वनडे, टी20 टीम के पूर्व कप्तान
विराट कोहली36दाहिने हाथ सेराइट मीडियमदिल्लीनॉर्थ जॉनटेस्ट ,वनडे ,टी२०18
विकेट कीपर बलेबाज
महेन्द्र सिंह धोनी43दाहिने हाथ सेराइट मीडियमझारखण्डईस्टवनडे, टी२०7
ओपनर
शिखर धवन39बांए हाथ सेऑफ़ ब्रेकदिल्लीनॉर्थ जॉनबीटेस्ट, वनडे, टी२०25
के एल राहुल32दाहिने हाथ सेऑफ़ ब्रेककर्नाटकसाउथसीटेस्ट
रॉबिन उथप्पा39दाहिने हाथ सेराइट मीडियमकर्नाटकसाउथ जॉनवनडे , टी२०37
मुरली विजय40दाहिने हाथ सेऑफ़ ब्रेकतमिलनाडुसाउथ जॉनबीटेस्ट, वनडे, टी२०8
मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज
केदार जाधव39दाहिने हाथ सेऑफ़ ब्रेकमहाराष्ट्रवेस्ट जॉनवनडे ,टी२०90
मनीष पांडे35दाहिने हाथ सेऑफ़ ब्रेककर्नाटकसाउथ जॉनवनडे9
चेतेश्वर पुजारा36दाहिने हाथ सेलेग ब्रेकसौराष्ट्रवेस्ट जॉनबीटेस्ट16
अजिंक्य रहाणे36दाहिने हाथ सेराइट मीडियममुंबईवेस्ट जॉनटेस्ट ,वनडे ,टी२०27
सुरेश रैना38बाएं हाथ सेऑफ़ ब्रेकउत्तरप्रदेशसेंट्रल जॉनबीवनडे ,टी२०48
अम्बाती रायडू39दाहिने हाथ सेऑफ़ ब्रेकबड़ोदावेस्ट जॉनबीवनडे ,टी205
रोहित शर्मा37दाहिने हाथ सेऑफ़ ब्रेकमुम्बईवेस्ट जॉनबीटेस्ट ,वनडे ,टी2045
गुरकीरत सिंह34दाहिने हाथ सेऑफ़ ब्रेकपंजाबनॉर्थ जॉन वनडे22
मनोज तिवारी39दाहिने हाथ सेलेग ब्रेकबंगालईस्ट जॉनवनडे9
हरफ़नमौला
स्टुअर्ट बिन्नी40दाहिने हाथ सेराइट मीडियमकर्नाटकसाउथ जॉनसीटेस्ट ,वनडे ,टी2084
ऋषि धवन34दाहिने हाथ सेराइट मीडियम फास्टहिमाचल प्रदेशनॉर्थ जॉन वनडे55
रविन्द्र जडेजा36बाएं हाथ सेस्लो लेफ्ट आर्मसौराष्ट्रवेस्ट जॉनसीटेस्ट ,वनडे ,टी208
हार्दिक पाण्डया31दाहिने हाथ सेराइट मीडियम फास्टबड़ोदावेस्ट जॉन टी2033
अक्षर पटेल30बाएं हाथ सेस्लो लेफ्ट आर्मगुजरातवेस्ट जॉनसीवनडे ,टी2020
युवराज सिंह43बाएं हाथ सेस्लो लेफ्ट आर्मपंजाबनॉर्थ जॉनटी2012
विकेट कीपर
रिद्धिमान साहा40दाहिने हाथ सेबंगालईस्ट जॉनसीटेस्ट24
नमन ओझा41दाहिने हाथ सेमध्य प्रदेशसेंट्रल जॉनटेस्ट30
तेज गेंदबाज
वरुण आरोन35दाहिने हाथ सेराइट फास्टझारखण्डईस्ट जॉनसीटेस्ट29
श्रीनाथ अरविंद40बाएं हाथ सेलेफ्ट आर्म फास्टकर्नाटकसाउथ जॉनसीटी2079
जसप्रीत बुमराह31राइट दाहिनेराइट मीडियम फास्टगुजरातवेस्ट जॉनवनडे ,टी2093
धवल कुलकर्णी36दाहिने हाथ सेराइट मीडियम फास्टमुंबईवेस्ट जॉनसीवनडे91
भुवनेश्वर कुमार34दाहिने हाथ सेराइट मीडियम फास्टउत्तरप्रदेशसेंट्रल जॉनबीटेस्ट ,वनडे ,टी2015
आशीष नेहरा45दाहिने हाथ सेलेफ्ट मीडियम फास्टदिल्लीनॉर्थ जॉनटी2064
मोहम्मद शमी34दाहिने हाथ सेराइट फास्ट मीडियमबंगालईस्ट जॉनबीवनडे11
इशांत शर्मा36दाहिने हाथ सेराइट फास्ट मीडियमदिल्लीनॉर्थ जॉनबीटेस्ट ,वनडे1
मोहित शर्मा36दाइने हाथ सेराइट मीडियम फास्टहरियाणानॉर्थ जॉनसीवनडे ,टी206
संदीप शर्मा31दाहिने हाथ सेराइट मीडियम फास्टपंजाबनॉर्थ जॉनटी2066
खलील अहमद21दाये हाथ सेबाएं हाथ से मध्यम तेज गतिसनराइजर्स हैदराबादनॉर्थ जॉनवनडे51
उमेश यादव37दाहिने हाथ सेराइट फास्टविदर्भसेंट्रल जॉनबीटेस्ट ,वनडे19
स्पिन गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन38दाहिने हाथ सेऑफ़ ब्रेकतमिलनाडुसाउथ जॉनटेस्ट ,वनडे ,टी2099
अमित मिश्रा42दाहिने हाथ सेलेग ब्रेकहरियाणानॉर्थ जॉनसीटेस्ट ,वनडे9
हरभजन सिंह44दाहिने हाथ सेऑफ़ ब्रेकपंजाबनॉर्थ जॉनसीटेस्ट ,वनडे ,टी203
बंद करें

जो खिलाड़ी 12 महीनों से ज्यादा खेले हुए है उनके पीछे (श्रेणी सी) लगाया गया है।

बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब से वेतन देता है :

  • श्रेणी ए – सालाना 2 करोड़ ($306,000)
  • श्रेणी बी – सालाना 1 करोड़ ($158,000)
  • श्रेणी सी – सालाना 50 लाख ($78,000)

टूर्नामेंट इतिहास

अधिक जानकारी वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, मेजबानी ...
वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
मेजबानी वर्ष राउंड स्थिति मैच जीत हार टाई रद्द
इंग्लैंड1975राउंड 16/831200
इंग्लैंड1979राउंड 17/830300
इंग्लैंड  1983विजेता1/886200
भारत/पाकिस्तान1987सेमीफाइनल4/875200
ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड  1992राउंड 17/982501
भारत/पाकिस्तान/श्रीलंका 1996सेमीफाइनल4/1274300
इंग्लैंड1999राउंड 2 (सुपर 6)6/1284400
दक्षिण अफ्रीका/ज़िम्बाब्वे/केन्या2003उपविजेता2/14119200
वेस्ट इंडीज़ 2007राउंड 110/1631200
भारत/श्रीलंका/बांग्लादेश2011विजेता1/1497110
ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड  2015सेमीफाइनल3/1487100
इंग्लैंड  2019-
भारत2023-
कुल12/122 बार75462711
बंद करें
अधिक जानकारी आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०, मेजबान ...
आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०
मेजबान वर्ष राउंड स्थिति मैच जीत हार टाई रद्द
दक्षिण अफ्रीका2007विजेता1/1274111
इंग्लैंड2009सुपर 87/1252300
वेस्ट इंडीज़2010सुपर 88/1252300
श्रीलंका2012सुपर 85/1254100
बांग्लादेश2014उपविजेता2/1665100
भारत  2016सेमीफाइनल3/1653200
भारत  2020-------
कुल6/61 बार विजेता33201111
बंद करें
अधिक जानकारी अन्य मुख्य टूर्नामेंट, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ...
अन्य मुख्य टूर्नामेंट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एशिया कप
  • 1998: सेमीफाइनल
  • 2000: उपविजेता
  • 2002: श्रीलंका के साथ
  • 2004: राउंड 1
  • 2006: राउंड 1
  • 2009: राउंड 1
  • 2013: विजेता
  • 1984: विजेता
  • 1986: बॉयकॉट
  • 1988: विजेता
  • 1990/1991: विजेता
  • 1995: विजेता
  • 1997: उपविजेता
  • 2000: तीसरा स्थान
  • 2004: उपविजेता
  • 2008: उपविजेता
  • 2010: विजेता
  • 2012: तीसरा स्थान
  • 2014: तीसरा स्थान
  • 2016: विजेता
बंद करें
अधिक जानकारी निष्क्रिय टूर्नामेंट, राष्ट्रमण्डल खेल† ...
निष्क्रिय टूर्नामेंट
राष्ट्रमण्डल खेल एशियन टेस्ट चैम्पियनशिप ऑस्ट्रल-एशिया कप वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट
  • 1998: राउंड 1
  • 1999: तीसरा स्थान
  • 2001: बॉयकॉट
  • 1986: उपविजेता
  • 1990: राउंड 1
  • 1994: उपविजेता
बंद करें

क्रिकेट सिर्फ 1998 में राष्ट्रमण्डल खेलों में खेला था।1985 में भारत वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट का खिताब जीता था।

Remove ads

व्यक्तिगत रिकॉर्ड

Thumb
सचिन तेंदुलकर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 38वें शतक के दौरान खुशी मनाते हुए। [6]तेंदुलकर जिन्होंने वनडे और टेस्ट को मिलाकर कुल 100 शतक लगाए जो कि पहले ऐसे खिलाड़ी है।

सचिन तेंदुलकर जिन्होंने १६ वर्ष की उम्र में १९८९ में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलना प्रारम्भ किया था जो बाद में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले , सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तथा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने दोहरा शतक लगाया हो। वनडे तथा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग का है जिन्होंने चेन्नई में ३१९ की पारी खेली थी जो कि पहला भारतीय तिहरा शतक था। सहवाग ने इनसे पहले ३०९ रनों की पारी खेली थी जो पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर ७२६/९ है जो 2009 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था जबकि सबसे न्यूनतम स्कोर ३६ रन है जो एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ २०२० में बनाया था।

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत का सबसे बड़ा स्कोर ४१८/५ है जो २०११-२०२२ में इंदौर में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ बनाए थे। जबकि पहली बार ४०० या इससे ज्यादा रन २००७ क्रिकेट विश्व कप में वेस्ट इंडीज़ में बरमूडा के खिलाफ ४१३/५ रन बनाए थे। इसी मैच को २५७ रनों से जीतकर रनों से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2012 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में २६४ रनों की पारी खेली थी इनके अलावा रोहित शर्मा वे पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 3 बार दोहरे शतक लगाए हो।

गेंदबाजी के मामले में भी भारत के कई गेंदबाजों ने रिकॉर्ड बनाए है। अनिल कुंबले शीर्ष तीन गेंदबाजों में शामिल है जिन्होंने ६००+ विकेट लिए हो। १९९९ में जिम लेकर के अनिल कुंबले टेस्ट मैच की एक पारी में १० के १० विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने जो कि पहले भारतीय है। यह रिकॉर्ड कुंबले ने १९९९ में दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

इनके अलावा कई रिकॉर्ड है जैसे - महेन्द्र सिंह धोनी जिन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम 2005 में श्रीलंका के खिलाफ १८३* की पारी खेली थी ये सबसे बड़ी पारी थी जिसने विकेट-कीपर होते हुए इतने ज्यादा रन बनाए हो। [7]

2017 में टीम इंडिया ने एक साल में 14 सीरीज जीतकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था | इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2011 में 13 द्विपक्षीय सिरीज पर कब्जा किया था[8] |

टीम इंडिया के नाम घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जितने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, भारत ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड 2021 में इंग्लैंड को हराकर बनाया था | घर में  टीम इंडिया की ये लगातार 13वीं सीरीज फतह थी[9] | इंग्लैंड के हाथों 2012 में घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद से भारत ने अपने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है[10] |

2022 में भारत ने घर में श्रीलंका को हरा कर अपने पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को थोड़ दिया है | टीम इंडिया घर में लगातार 15 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने वाली क्रिकेट इतिहास की पहली टीम बन गयी है[11] | 2022 में ही श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतते ही टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 12 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी | अभी तक टी-20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था, जिन्होंने 12 जीत दर्ज की थी. भारत के नाम भी अब 12 ही जीत हो गई हैं [12]|

Remove ads

सांख्यिकी

Remove ads

Wikiwand in your browser!

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.

Every time you click a link to Wikipedia, Wiktionary or Wikiquote in your browser's search results, it will show the modern Wikiwand interface.

Wikiwand extension is a five stars, simple, with minimum permission required to keep your browsing private, safe and transparent.

Remove ads