नव्योत्तर काल

वर्ष 2020 के आते आते हिन्दी भाषा का विकास पुस्तकों के साथ साथ डिजिटल रूप में भी होने लगा। कहानियों के विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

हिन्दी साहित्य के नव्योत्तर काल (पोस्ट-माडर्न) की कई धाराएं हैं -

  • पश्चिम की नकल को छोड एक अपनी वाणी पाना;
  • अतिशय अलंकार से परे सरलता पाना;
  • जीवन और समाज के प्रश्नों पर असंदिग्ध विमर्श।

नव्योत्तर काल का साहित्य भारत के समकालीन पुनर्जागरण और भारतीयों की पूरे विश्व में सफलता से प्रेरित हुआ है।

इस काल में गद्य-निबंध, नाटक-उपन्यास, कहानी, समालोचना, तुलनात्मक आलोचना,साहित्य आदि का समुचित विकास हो रहा है। इस युग के प्रमुख साहित्यकार निम्नलिखित हैं-

समालोचक

कहानी लेखक

उपन्यासकार

नाटककार

निबंध लेखक

कवि

डिजिटल कवियों में प्रमुख हैँ - अशर्फी लाल मिश्र

    • प्रमुख रचनायें **
  • लाल शतक (दोहे )
  • लाल दोहा चालीसा
  • विप्र सुदामा (खण्ड काव्य )
  • लाल नीति संग्रह भाग -1
  • लाल नीति संग्रह भाग -2

इन्हें भी देखें

Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.