मुहम्मद अली शाह (जन्म: २३ सितम्बर, १९७९)मेजर मोहोम्मद अली शाह के रूप मे भी जाने वाले[1][2] फिल्म अभिनेता और एक सामाजिक कार्यकर्ता.[3][4] वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के कुलपति श्री ज़मीरुद्दीन शाह के पुत्र हैं एवं भारतीय बहुप्रशंषित अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भतीजे हैं। [5]

सामान्य तथ्य मुहम्मद अली शाह Muhammed Ali Shah, जन्म ...
मुहम्मद अली शाह
Muhammed Ali Shah
Thumb
२०१५ में शाह
जन्म मोहम्मद अली शाह
23 सितम्बर 1979 (1979-09-23) (आयु 45)
कलकत्ता, इंडिया
राष्ट्रीयता भारत
पेशा अभिनेता
कार्यकाल २०१२-वर्तमान
धर्म इस्लाम
जीवनसाथी काकुल फातिमा शाह
संबंधी लेफ्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह (पिता)
नसीरुद्दीन शाह (चाचा)
बंद करें

प्रारंभिक जीवन

शाह के पूर्वज सरधना के नवाब थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लॉरेंस स्कूल से ली। वह पुणे की फर्गुस्सन कॉलेज से स्नातक हुए। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लौरेंस स्कुल से ली। वह फेर्गुस्सन कॉलेज से स्नातक हुए। उन्होंने अपने खुद के जेब के खर्चे मात्र १८ वर्ष की ही अवस्था से पार्ट टाइम जॉब के जरिये कमाना शुरू किये। स्नातक होने के बाद शाह एक वर्ष के लिए दिल्ली आ गए जहाँ उन्होंने थिएटर प्रारंभ किया।

व्यवसाय

आर्मी

शाह शार्ट सर्विस कमीसन में शामिल हो गए। वह चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षित हुए।

कॉर्पोरेट करियर

आर्मी के बाद शाह मैनेजमेंट की पढाई करने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कलकत्ता चले गए।

फिल्म करियर

२०१३ में शाह मुंबई में आ गए और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाना शुरू किया। उन्होंने श्रीराम राघवन की सैफ अली खान अभिनीत फिल्म एजेंट विनोद में तथा विशाल भरद्वाज निर्देशित शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म हैदर में कार्य किया। हाल ही में उन्होंने नेशनल अवार्ड विनर तिग्मांशु धुलिया की फिल्म यारा के लिए शूटिंग पूर्ण की है। शाह ने शार्ट फिल्म 'द रुफ्फियन' में मुख्या किरदार निभाया, जिस फिल्म ने कई अवार्ड अपने नाम किये।

फिल्मोग्राफी

Key
Films that have not yet been released Denotes films that have not yet been released

- −

अधिक जानकारी Year, Film ...
Year Film Role Notes
२०१२ एजेंट विनोद [पुलिस इंस्पेक्टर रिलीज़
२०१४ हैदर आर्मी मेजर रिलीज़
२०१५ द ग्रेट इंडियन तमाशा ATS चीफ अब्बास अहमद डेल्ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित
२०१५ द रुफ्फियन रुफ्फियन * डेल्ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१५ में बेस्ट एक्टर अवार्ड
  • अलीगढ फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवार्ड
2015 बजरंगी भाईजान[6] जेल अधिकारी रिलीज़
२०१६ याराFilms that have not yet been released - पोस्ट-प्रोडक्शन
२०१६ ऐ ग़म इ दिल क्या करूँ मजाज़ अख्तर इमाम रिलीज़ २५ अगस्त २०१६
बंद करें


सन्दर्भ

बाहरी संबंध

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.