विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
अंतर्राष्ट्रीय संगठन (international organization) उन संस्थाओं को कहते हैं जिसके सदस्य, कार्यक्षेत्र तथा उपस्थिति वैश्विक स्तर पर हो।
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशो की संख्या 15 है तथा कार्यकाल 9 वर्ष होता है।
अंतराष्ट्रीय संगठन यह भी देखता है कि किसी देश के अंदर के नागरिक या समूह पर किसी प्रकार का कोई दबाव तो नहीं दिया जा रहा है। अगर ऐसा कोई देश किसी भी व्यक्ति के साथ करता है तो उस पर अंतरराष्ट्रीय संगठन अपना करवाई करता है। अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी भी देश में कोई भी प्रॉब्लम होती है वह भी सरकार के वजह से तो वह बिना घबराए अंतरराष्ट्रीय संगठन में जाकर अपना बात,विचार रख सकता है और अपने देश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संगठन में शिकायत दर्ज करा सकता है।
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.