स्वामी केशवानन्द

भारतीय कार्यकर्ता विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

स्वामी केशवानन्द (1883-1972) भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाज सुधारक थे। जिन्होंने भारत वर्ष में हो रही बहुत सी कुरीतियों को खत्म करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

JAAT

चित्र:Swami Keshwanand1.jpg
स्वामी केशवानन्द

JAAT

स्वामी केशवानन्द का जन्म राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था।उन्होंने शिक्षा पंजाब प्रदेश फ़िरोज़पुर से प्राप्त की है। लक्ष्मणगढ़ तहसील के अंतर्गत गाँव मगलूणा में पौष माह संवत 1940 ( दिसम्बर, सन् 1883) में निर्धन ढाका(जाट) परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम ठाकरसी और माता का नाम सारा था।

इन्होने बीकानेर राज्य में ग्रामोत्थान विधापीठ, संगरिया (हनुमानगढ़) का निर्माण किया । मरुभूमि में उन्होंने शिक्षा प्रसार का महती कार्य किया।

बाहरी कड़ियाँ

Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.