स्मार्ट कार्ड

विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

स्मार्ट कार्ड या चिप कार्ड एक जेब के आकार का कार्ड होता है। इसे प्लास्टिक से बनाया जाता है। अप्रैल 2009 से जापानी कंपनी ने फिर से उपयोग में आने लायक कागज के स्मार्ट कार्ड का निर्माण किया था। स्मार्ट कार्ड संपर्क करने लायक या न करने लायक या दोनों तरह के हो सकते हैं। ये कार्ड निजी जानकारी, डाटा संग्रह करने आदि की सुविधा प्रदान करते हैं।[1]

यह एक भौतिक कार्ड होता है जिसके अंदर एक चिप लगी होती है जो आपके डाटा को सेव करती है जहां प्लास्टिक का बना होता है और आपके ड्राइविंग लाइसेंस के समान ही होता है यह रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन के रूप में कार्य करता है. स्मार्ट कार्ड पर चिप या तो माइक्रोकंट्रोलर जा एंबेस्ट मेमोरी चिप हो सकती है और इसके अंदर की जानकारी को बदला जा सकता है यदि आज के समय की बात की जाए तो पूरी दुनिया के अंदर स्मार्ट कार्ड का उपयोग बहुत बड़ी मात्रा में किया जा रहा है इसका प्रयोग पीएमबी भुगतान के रूप में भी किया जाता है कम दूरी के वायरलेस कनेक्टिविटी में सक्षम स्मार्ट कार्ड का उपयोग संपर्क रहित प्रणाली में भी किया जाता है

स्मार्ट कार्ड का यूज डोमेस्टिक कामों के लिए भी होता है। आजकल सभी कंपनियों के टीवी का रिचार्ज के लिए वे स्मार्ट कार्ड दिया जाता है इन कार्ड के जरिए आप आसानी से टीवी का रिचार्ज कर सकते है। इन कार्ड में भी IC चिप लगा होता है और यह भी स्मार्ट कार्ड ही होते है।[2]

आज हमारे पास जितने भी बैंकिंग एप्लीकेशंस के लिए कार्ड होते हैं यह सभी स्मार्ट कार्ड भी होते हैं। आज हम जितने भी कार्ड यूज करते हैं मास्टर कार्ड विजा कार्ड डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड यह सभी स्मार्ट कार्ड है और इनमें आईसी चिप लगा हुआ होता है। पिन कार्ड में मारी पूरी इंफॉर्मेशन मारी बैंक डिटेल हमारा नाम एड्रेस सभी कुछ होता है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.