शारजाह (अरबी: الشارقة) सयुंक्त अरब इमारात के इमारातों में से एक है। इस इमारात का क्षेत्रफल २,६०० वर्ग किमी है और वार्ष २००८ में यहाँ की कुल जनसँख्या ८ लाख थी। शारजाह में काल्बा, दिब्बा अल-हिस्न और खोर फ़क्कान इत्यादि दर्शनीय प्राकृतिक स्थल हैं।
१७२७-१७७७ शेख राशिद बिन मतर इब्न रहमान अल-कासिमी
१७७७-१८०३ शेख सक्र I बिन राशिद अल-कासिमी
१८०३-१८४० शेख सुलतान I बिन सक्र अल-कासिमी (पहली बार)