वायुपत्रक

विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

वायुपत्रक

किसी वायुयान के पंख (wing) आदि के अनुप्रस्थ काट (cross-section) के आकार का नाम वायुपत्रक (airfoil या aerofoil) है। वायुयान के पंख के अलावा प्रोपेलर, रोटर या टर्बाइन के ब्लेड के अनुप्रस्थ काट के आकार को भी वायुपत्रक कहते हैं। इस आकार का बहुत महत्व है क्योंकि गति के समय बलों का परिणाम व दिशा इस पर निर्भर करती है।

इस वायुयान के पंख के सबसे दाहिनी ओर इसके अनुप्रस्थ काट का प्रोफाइल (वायुपत्रक) दिखाई दे रहा है।
एक वायुपत्रक
















वायुपत्रकों के कुछ उदाहरण
NACA 0012 के परितः (इर्दगिर्द) स्ट्रीमलाइनों की दशा
लिफ्ट-ड्रैग ग्राफ
Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.