विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
राष्ट्रीय राजमार्ग २३ (National Highway 23) भारत का एक राष्ट्रीय राजमार्ग है। यह लगभग पूरा राजस्थान में है और इसका केवल एक बहुत छोटा भाग उत्तर प्रदेश से गुज़रता है जिसपर कोई बड़ा शहर नहीं है। इसका उत्तरी अंत राष्ट्रीय राजमार्ग २१ से नागला सीखाम और नागला दूल्हेराम नामक दो गाँवों के बीच स्थित कोठुम से आरम्भ होता है और यह दक्षिण में धौलपुर में अन्त होता है।[1][2]
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.