मेज नदी
भारत में नदी विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
मेज नदी भीलवाडा की माण्डलगढ़ तहसील के धनवाडा गाँव की पहाड़ियों की तलहटी से निकलकर बूँदी जिले में बहती हुई लाखेरी के पास सहनपुर गांव में चम्बल में मिल जाती है। बाजन, कुरान व मांगली इसकी सहायक नदियां है। घोडा पछाड़ नदी मांगली की सहायक नदी है। जो बिजौलिया की झील से निकलकर मांगली नदी में मिलती है। यह नदी बारहमासी है। खटकड़ तथा झालीजी का बराना के पास से होकर गुजरती हैं। मांगली नदी पर ही बूंदी जिले में भीमलत जलप्रपात बना हुआ़ है। इस नदी पर बुंदी में गुड्डा बांध बना हुआ हैं। इस नदी के किनारे सर्वादिक गुर्जर जाति निवास करती है । इस नदी के किनारे देव नारायण मंदिर भी बना हुआ है । यह नदी चावड़िया से होकर गुजरती है जहा गुर्जर { लावड़ा } निवास करते है. ऐतिहासिक गांव नेहड़ी के देवनारायण मंदिर जी का मंदिर मेज नदी के किनारे पर स्थित है। इसी नदी पर गुढ़ा बांध बना हुआ है जो नहरों के माध्यम से हिंडोली में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाता है।
![]() | इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के लिए उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (अगस्त 2023) स्रोत खोजें: "मेज नदी" – समाचार · अखबार पुरालेख · किताबें · विद्वान · जेस्टोर (JSTOR) |
Wikiwand - on
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.