कोस्ता रीका

केन्द्रीय अमेरिका में स्थित एक देश विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

कोस्ता रीका

कोस्ता रीका या कोस्टा रिका मध्य अमेरिका में कैरिबियाई क्षेत्र में स्थित एक देश है। इस देश कि सीमा दक्षिणपूर्व में पनामा और उत्तर में निकारागुआ मिलती हैं। २०वीं शताब्दी के मध्य काल में एक 44 दिन के भयंकर गृह युद्ध के बाद सन् १९४९ में इस देश ने अपनी सेना समाप्त कर दी और विश्व के उन बहुत कम देशों में से एक हो गया जिसकी अपनी कोई सेना नहीं है।[1]

सामान्य तथ्य República de Costa Ricaरेपुबलिका दे कोस्ता रीका कोस्ता रीका, राजधानी एवं सबसे बड़ा शहर ...
República de Costa Rica
रेपुबलिका दे कोस्ता रीका

कोस्ता रीका
Thumb
कुल चिह्न
राष्ट्रगान: नोब्ले पात्रिया, तु एरमोसा बान्देरा
Thumb
राजधानी
एवं सबसे बड़ा शहर
सान होज़े (कोस्टा रीका)
आधिकारिक भाषा(एँ)स्पेनी
क्षेत्रफल
 कुल
[convert: invalid number]
जनसंख्या
 २०११ आकलन
४५,८६,३५३
बंद करें

नामार्थ

स्पेनी भाषा में 'कोस्ता रीका' (Costa Rica) का अर्थ 'समृद्ध तट' (Rich Coast) है।

कोस्टा रिका में धर्म

कोस्टा रिका एक धर्मनिरपेक्ष देश है यहां पर सभी धर्म का सम्मान किया जाता है। कोस्टा रिका में कई धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं। कोस्टा रिका में रहनेवाले लोगो को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है तथा सरकार सभी धर्म के बीच एक साथ भाव का बर्ताव करती है।

कोस्टा रिका में 76% लोग कैथोलिक ईसाई हैं जबकि 13% लोग इसी के अन्य शाखों को मानते हैं। लगभग 8% से लेकर 11% लोग लोग नास्तिक हैं जो कि किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं जबकि 3.5% लोग अन्य धर्म में विश्वास करते हैं।

खेल के क्षेत्र में कोस्टा रिका

कोस्टा रिका में फुटबॉल को लेकर बहुत ही ज्यादा लोगों में उत्साह रहता है। कोस्टा रिका का राष्ट्रीय खेल फुटबॉल है और कोस्टा रिका के लोग फुटबॉल को लेकर बहुत दीवाने हैं। कोस्टा रिका पहली बार 1990 के फुटबॉल विश्व कप में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था। इसके बाद 2002, 2006, 2014 और 2022 के विश्व कप में भी कोस्टा रिका  ने भाग लिया था। फुटबॉल विश्व कप में कोस्टा रिका का सबसे शानदार प्रदर्शन 2014 के विश्व कप में हुआ था इस विश्व कप में कोस्टा रिका क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गया था।

कोस्टा रिका तैराकी खेल में भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने वाला देश है और कोस्टा रिका ने ओलंपिक में चार मेडल तैराकी से अर्जित किए हैं।

चित्रदीर्घा

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.