Remove ads

फ़िल्म उद्दयोग में फ़िल्मों के कईं प्रकार होते है। इन पर आधारित फ़िल्में अलग-अलग प्रकारों, जिन्हे जेनर (Genre) कहतें है, में वर्गिकृत कि जाती है।

रोमांचकारी फ़िल्म

एडवेंचर फिल्म फिल्मों का एक प्रकार है।[1] यह फिल्में बजट पे ध्यान केन्द्रीत न करते हुए अपने लड़ाई के दृश्यों का उपयोग विदेशी स्थानों के अन्वेषण को उत्साहपुर्वक तरीके से करने में करती है।[2]

इस प्रकार के अंतरगत मारकाट वाली फिल्में, आपदा फिल्में और ऐतिहासिक नाटक जो महाकाव्य फिल्मो जैसे होती है, आते है।

एक्शन फ़िल्म

Thumb
कुछ प्रसिद्ध एक्शन अभिनेता। (उपर से) सिलवेस्टर स्टैलोन, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, ब्रूस विलिस, स्टीवन सीगल (निचे से) डोल्फ लुंडग्रेन, जिन-क्लोउडे वेन डेम, वेस्ली स्नाइप्स, जैकी चैन

यह फ़िल्म का वह प्रकार है जहां एक या एक से अधिक अभिनेता कईं साहसिक दृश्यों में भुमिका निभाते है जिनमें मारधाड, धर-पकड और अन्य साहसिक दृश्य शामिल होते है। इसमें पात्र अधिकतर बहुत पेचिदा व ज्ञानी होता है जो कईं धोकादायक परिस्थितियों से, दुश्मनों से, या कार व अन्य वाहनों से पिछा किया गया होता है और अंततः मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के बाद विजयी होता है।[3][4][5]

Remove ads

विज्ञान पर आधारित फ़िल्म

इस प्रकार की फ़िल्मों में विज्ञान कि मन-गढंत कहानियों का समावेष होता है जिसका वास्तविक विज्ञान से शायद हि कोई मिलन हो, जैसे कि, परग्रहियों को लेकर बनी फ़िल्म, दूसरी दुनिया या दूसरे ग्रहों पर बनी फ़िल्म, काल यात्रा, या भविष्य अथवा रॉबॉट्स वाली फ़िल्में शामिल है।

सुपर हिरो फ़िल्म IN FILMO ME LEAD HEARO EK SPECIALCOSTUME PAHANE HOTA HAI JO CITY YA FIR DUNIYA KO KISI MAHAVINASH SE BACHATE HAI.

इन फिल्मों में सुपर हिरो होते है जेसी की अक्षय कुमार, सलमान खान इत्यादि।

भूतिया फ़िल्म

इन फिल्मों में अधिकतर भूतो की कहानियां बताई जाती है

सन्दर्भ

Remove ads

Wikiwand in your browser!

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.

Every time you click a link to Wikipedia, Wiktionary or Wikiquote in your browser's search results, it will show the modern Wikiwand interface.

Wikiwand extension is a five stars, simple, with minimum permission required to keep your browsing private, safe and transparent.

Remove ads