फ़िल्मों के प्रकार
विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
फ़िल्म उद्दयोग में फ़िल्मों के कईं प्रकार होते है। इन पर आधारित फ़िल्में अलग-अलग प्रकारों, जिन्हे जेनर (Genre) कहतें है, में वर्गिकृत कि जाती है।
रोमांचकारी फ़िल्म
एडवेंचर फिल्म फिल्मों का एक प्रकार है।[1] यह फिल्में बजट पे ध्यान केन्द्रीत न करते हुए अपने लड़ाई के दृश्यों का उपयोग विदेशी स्थानों के अन्वेषण को उत्साहपुर्वक तरीके से करने में करती है।[2]
इस प्रकार के अंतरगत मारकाट वाली फिल्में, आपदा फिल्में और ऐतिहासिक नाटक जो महाकाव्य फिल्मो जैसे होती है, आते है।
एक्शन फ़िल्म

यह फ़िल्म का वह प्रकार है जहां एक या एक से अधिक अभिनेता कईं साहसिक दृश्यों में भुमिका निभाते है जिनमें मारधाड, धर-पकड और अन्य साहसिक दृश्य शामिल होते है। इसमें पात्र अधिकतर बहुत पेचिदा व ज्ञानी होता है जो कईं धोकादायक परिस्थितियों से, दुश्मनों से, या कार व अन्य वाहनों से पिछा किया गया होता है और अंततः मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के बाद विजयी होता है।[3][4][5]
विज्ञान पर आधारित फ़िल्म
इस प्रकार की फ़िल्मों में विज्ञान कि मन-गढंत कहानियों का समावेष होता है जिसका वास्तविक विज्ञान से शायद हि कोई मिलन हो, जैसे कि, परग्रहियों को लेकर बनी फ़िल्म, दूसरी दुनिया या दूसरे ग्रहों पर बनी फ़िल्म, काल यात्रा, या भविष्य अथवा रॉबॉट्स वाली फ़िल्में शामिल है।
सुपर हिरो फ़िल्म IN FILMO ME LEAD HEARO EK SPECIALCOSTUME PAHANE HOTA HAI JO CITY YA FIR DUNIYA KO KISI MAHAVINASH SE BACHATE HAI.
इन फिल्मों में सुपर हिरो होते है जेसी की अक्षय कुमार, सलमान खान इत्यादि।
भूतिया फ़िल्म
इन फिल्मों में अधिकतर भूतो की कहानियां बताई जाती है
सन्दर्भ
Wikiwand - on
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.