Loading AI tools
भारतीय क्रिकेटर विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
ऋषभ राजेंद्र पंत (ऋषभ राजेन्द्र पन्त) (जन्म 04 अक्तूबर 1997) एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनका जन्म रुड़की, उत्तराखंड में हुआ है। इनका पैतृक निवास 'पिथौरागढ़' जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गाँव में है। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं। इनके और भी रिकॉर्ड है।
व्यक्तिगत जानकारी | |||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
पूरा नाम | ऋषभ राजेन्द्र पंत | ||||||||||||||||||||||||||||
बल्लेबाजी की शैली | बाएं हाथ से | ||||||||||||||||||||||||||||
भूमिका | विकेट-कीपर बल्लेबाज | ||||||||||||||||||||||||||||
घरेलू टीम की जानकारी | |||||||||||||||||||||||||||||
वर्ष | टीम | ||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली | |||||||||||||||||||||||||||||
2016–वर्तमान | दिल्ली डेयरडेविल्स (शर्ट नंबर 777) | ||||||||||||||||||||||||||||
कैरियर के आँकड़े | |||||||||||||||||||||||||||||
|
इन्हे भारत का 'गिलक्रीस्ट' कहा जाता है ये अपनी बिस्फोटक बल्लेबाजी के लिऐ जाने जाते हैं, खिलाड़ी खेलता अच्छा है लेकिन शॉट चयन गलत हो जाता है!इशा नेगी इन पर एकतरफा मोहब्बत है। [1]
ऋषभ पंत अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 22 अक्तूबर 2016 को 2016–16 की रणजी ट्रॉफी में की थी।[2] और लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत 24 दिसंबर (दिसम्बर) 2015 को 2015–16 विजय हजारे ट्रॉफी में की थी।[3]
ऋषभ पंत जिन्हें पहली बार भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में जगह दी गयी। ऋषभ पंत को टी20 सीरीज के लिए पंत को बल्लेबाज के तौर पर चुना गया[4]. वेस्टइंडीज में हो रहे इस मैच में ऋषभ को महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर चुना गया है
2022 में श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत ने बेंगलुरु टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया, ऋषभ पंत ने सिर्फ 28 बॉल में फिफ्टी जड़ी और कपिल देव के कई साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया |[5]
इसकेअलावा पंत सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी है | उन्होंने ये रिकॉर्ड 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में बनाया था |[6][7] [8][9]
ऋषभ पंत ने साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से अभी तक पंत दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत का प्रदर्शन इतना ज्यादा जबरदस्त रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की।
अपने IPL करियर में अभी तक ऋषभ पंत ने 76 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 35.26 की औसत और 149.80 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2292 रन बनाए हैं। इस बीच पंत ने अपने करियर में 14 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। ऋषभ पंत का IPL में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रन रहा।[10] ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट में अपना डेब्यू साल 2018 में किया था। आपको बता दें कि 2017 में टी20 फॉर्मेट के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले पंत ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया। अभी तक अपने टेस्ट करियर में ऋषभ पंत ने 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.26 की औसत से 1358 रन बनाए हैं। इस बीच पंत ने 4 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं। ऋषभ पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159* रन रहा है।[11]
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2022 में दिल्ली के कप्तान के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया थे. आईपीएल 2022 के नौ मैचों में पंत ने 33.43 का औसत और 149.04 के अच्छे स्ट्राइक-रेट से 234 रन बनाए थे.[12]
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.
Every time you click a link to Wikipedia, Wiktionary or Wikiquote in your browser's search results, it will show the modern Wikiwand interface.
Wikiwand extension is a five stars, simple, with minimum permission required to keep your browsing private, safe and transparent.