Remove ads

जिन विभिन्न अवयवों का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक परिपथ (जैसे- आसिलेटर, प्रवर्धक, पॉवर सप्लाई आदि) बनाये जाते हैं उन्हें इलेक्ट्रॉनिक अवयव (electronic component) कहते हैं इलेक्ट्रॉनिक अवयव दो सिरे वाले, तीन सिरों वाले या इससे अधिक सिरों वाले होते हैं जिन्हें सोल्डर करके या किसी अन्य विधि से (जैसे स्क्रू से कसकर) परिपथ में जोड़ा जाता है। प्रतिरोधक, प्रेरकत्व, संधारित्र, डायोड, ट्रांजिस्टर (या बीजेटी), मॉसफेट, आईजीबीटी, एससीआर, फोटो डायोड, प्रकाश उत्सर्जक डायोड, आपरेशनल एम्प्लिफायर एवं अन्य एकीकृत परिपथ आदि प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक अवयव हैं।

प्रमुख एलेक्ट्रॉनिक अवयवों के प्रतीक
कुछ प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक अवयव
Remove ads

वर्गीकरण

इलेक्ट्रॉनिक अवयव दो प्रकार के होते हैं-

  • निष्क्रिय अवयव (पैसिव एलिमेन्ट्स)- वे अवयव जिनको कार्य करने के लिये किसी बाहरी उर्जा स्रोत की आवश्यकता नहीं पड़ती; न ही इनका चालकता आदि का गुण किसी अन्य वोल्टता या धारा से नियंत्रित होती है। उदाहरण: प्रतिरोधक, संधारित्र,आदि
  • सक्रिय अवयव (ऐक्टिव अवयव)- इन अवयवों की चालकता आदि अन्य धारा या विभव के मान से नियन्त्रित होता है। ये किसी संकेत का आवर्धन कर सकते हैं। जिस परिपथ में एक भी सक्रिय अवयव न हो उस परिपथ को 'इलेक्ट्रॉनिक परिपथ' नहीं कहना चाहिये। उदाहरण: ट्रांजिस्टर, मॉसफेट, पेन्टोड आदि

टर्मिनल और कनेक्टर (Terminals and connectors)

Devices to make electrical connection

Remove ads

Wikiwand in your browser!

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.

Every time you click a link to Wikipedia, Wiktionary or Wikiquote in your browser's search results, it will show the modern Wikiwand interface.

Wikiwand extension is a five stars, simple, with minimum permission required to keep your browsing private, safe and transparent.

Remove ads