आन्ध्र प्रभा

विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

आन्ध्र प्रभा ( तेलुगू: ఆంధ్రప్రభ), भारत में तेलुगु भाषा का एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र है, जो आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना से प्रकाशित होता है। इसकी शुरुआत 15 अगस्त 1938 को मद्रास में इंडियन एक्सप्रेस के मालिक रामनाथ गोयनका द्वारा की गई थी। तब खासा सुब्बाराव इसके संपादक थे, उनके बाद यह दायित्व न्यायपति नारायणमूर्ति द्वारा उठाया गया। 1942 में नरला वेंकटेश्वर राव को अखबार का संपादक बनाया गया। नरला वेंकटेश्वर राव ने यह भूमिका सत्रह साल तक कुशलता से निभाई और अखबार बहुत प्रसिद्ध हो गया। 1958-59 में अखबार के प्रबंधन ने श्रम विवाद के कारण तालाबंदी की घोषणा की। नरला वेंकटेश्वर राव ने संपादक के पद से इस्तीफा दे दिया। नारला के सम्पादक के रूप में लगभग सत्रह वर्ष तक कार्य करने को आंध्र प्रदेश के इतिहास में पत्रकारिता का स्वर्ण युग कहा जाता है।

सामान्य तथ्य Andhra Prabha Logo.png, प्रकार ...
आन्ध्र प्रभा
Andhra Prabha Logo.png
Andhra Prabha Telugu Newspaper.png
प्रकार दैनिक समाचार पत्र
प्रारूप बड़ापन्ना
स्वामित्व मुत्था गोपालकृष्ण
प्रकाशक आंध्र प्रभा प्रकाशन लिमिटेड
संपादक मुत्था गोपालकृष्ण
संस्थापना 15 अगस्त, 1938
भाषा तेलुगु
मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
जालपृष्ठ औपचारिक जालस्थल
बंद करें

प्रारंभिक इतिहास

यह समाचार पत्र चेन्नै  में 15 अगस्त, 1938[1] में  रामनाथ गोयनका  द्वारा शुरू किया गया था। इसका प्रमुख उद्देश्य आन्ध्र पत्रिका समाचार पत्र को चुनौती देना था। [2][3][4] 

सन्दर्भ 

बाहरी कड़ियाँ

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.