अज़ेरी भाषा
यह तुर्की भाषा-परिवार की दक्षिण-पश्चिमी तुर्की भाषाएँ(ओग़ुज़ शाखा) की एक भाषा है विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
अज़रबैजानी, अज़रबेजानी,अज़ेरी या (कभी-कभी) तोर्की (अज़ेरी: आज़रबेयचांचा, आज़रबेयचान तुर्कचसी, आज़रबेयचान दिलि) अज़रबैजान और पश्चिमोत्तरी ईरान में अज़रबैजानी लोगों द्वारा बोली जाने वाली एक तुर्की भाषा है। यह तुर्की भाषा-परिवार की दक्षिण-पश्चिमी तुर्की भाषाएँ(ओग़ुज़ शाखा) की एक भाषा है और तुर्की, क़शक़ाई और तुर्कमेन भाषा से काफ़ी समानताएँ रखती है। विश्व भर में अज़ेरी बोलने वालों की संख्या २.५ से ३.५ करोड़ अनुमानित की गई है।[1]

इन्हें भी देखें
सन्दर्भ
Wikiwand - on
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.