२००८ ग्रेगोरी कैलंडर का एक साधारण वर्ष है।

घटनाएँ

जनवरी - मार्च

  • 1 जनवरी - उत्तर प्रदेश में मूल्य वर्द्धित कर 'वैट' लागू किया गया।
  • 10 जनवरी- ऑटो एक्सपो में टाटा ने लखटकिया कार नैनो प्रदर्शित कीया।
  • 20 जनवरी- बॉलीवुड अभिनेता देवानंद को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड़ प्रदान किया गया।
  • 21 जनवरी- भारत ने इस्त्रायल का एक जासूसी सैटेलाइट का प्रक्षेपण कर उसे सफलतापूर्वक पोलर आर्बिट में स्थापित किया।
  • 24 जनवरी- उत्तर प्रदेश में सैनिटेशन पॉलिसी के लिए टास्क फोर्स गठित हुई। पूर्व थल सेना अध्यक्ष जे.जे. सिंह को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया।
  • 25 जनवरी- उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा-एक्सप्रेस वे परियोजना को मंज़ूरी प्रदान की।
  • 30 जनवरी- भारत में चेन्नई की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित स्टाम्प घोटाले के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी को 10 साल कारावास की सजा सुनाई।

अप्रैल - जून

  • ८ अप्रैल-
    • आंध्रप्रदेश और कर्नाटक की सरकारों ने सिक्खों को अपने राज्य में अल्पसंख्यक घोषित किया।
    • ईरान ने अपने यूरेनियम संयंत्र में ६ हजार नए सेंट्रीप्यूज लगाना शुरु किया।
    • पाकिस्तान के नाभिकिय संयंत्र में गैस स्राव होने से दो लोगों की मृत्यु हो गई।
  • ९ अप्रैल- नेपाल में संविधान सभा के लिए मतदान हुआ।
  • १० अप्रैल - सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थाओं और केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्गो(ओबीसी) के छात्रों के लिए २७% आरक्षण को संवैधानिक करार
  • 7 जून- अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने स्टेम सेल के अनुसंधान को मंजूरी देने के विरुद्ध दूसरी बार विटो का प्रयोग किया।
  • २४ जून - नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
  • २६ जून -
    • बहुर्राष्ट्रीय कम्पनी रियोरिटो ने मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में छतरपुर ज़िले के तहत हीरा खनन के लिए खनिज पट्टा माइनिंग लीज हासिल कर बंदर डायमंड प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की।
    • बिजली परियोजनाओं के लिए कास्टिंग फोर्जिंग एवं बेलेंस ऑफ प्लाट उपकरणों को बनाने के लिए एनटीपीसी व भारत फोर्ज ने बीएफ-एनटीपीसी एनर्जी सिस्टम लिमिटेड नामक संयुक्त उद्यम बनाया।
  • २७ जून -
    • भारत और पाकिस्तान ने ईरान से आने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना की बाधाओं को दूर किया।
    • पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सहअध्यक्ष आसिफ़ अली जरदारी छ: दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में तुर्की रवाना हुए।

जुलाई - सितंबर

  • ३ जुलाई - न्यूयार्क में दलितों का सम्मेलन शुरू हुआ।
  • ४ जुलाई - लगभग आठ साल बाद चीन और ताईवान के बीच सीधी विमान सेवा शुरु हुई। पहला विमान ताइवान के तायोयुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
  • १० जुलाई - अंगरेजी लेखक सलमान रुश्दी को 'बेस्ट आफ़ बुकर' पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • १३ जुलाई- अमेरिका में ग्रीन पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व डेमोक्रेट सिंथिया मैक्किनी को अपना उम्मीदवार बनाया।
  • १५ जुलाई - नेपाल में दोनों प्रमुख वामपंथी दलों के बीच देश के प्रथम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद पर नियुक्तियाँ तथा नई सरकार के गठन पर सहमति बनी।
  • १६ जुलाई -
    • ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने गाजा क्षेत्र की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द की।
    • अमेरिका ने अगले पांच सालों में पाकिस्तान को साढ़े सात अरब डॉलर की असैनिक मदद के लिए एक विधेयक पेश किया।
  • ◾१७ जुलाई - अफ़ग़ानिस्तान में रह रही नाटो सेनाओं ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर मिसाइलों व हेलीकॉप्टरों से हमला किया।
  • ८ अगस्त बीजींग ओलिंपिक खेलों का शुभारंभ हुआ।
  • 24 अगस्त- पेइचिंग ओलपिक का समापन हुआ। इसमें चीन 51 स्व्र्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा

अक्टूबर - दिसंबर

निधन

बाहरी कड़ियाँ

Wikiwand in your browser!

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.

Every time you click a link to Wikipedia, Wiktionary or Wikiquote in your browser's search results, it will show the modern Wikiwand interface.

Wikiwand extension is a five stars, simple, with minimum permission required to keep your browsing private, safe and transparent.