Loading AI tools
विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
आप लिखना ही चाहती हैं तो कम से कम विषय की १० पंक्तियाँ अवश्य लिखें और उसमें उपयुक्त श्रेणी भी जोड़ें। धन्यवाद--पूर्णिमा वर्मन ११:३७, ३ अगस्त २००८ (UTC)
पुरालेख |
---|
नमस्कार मुनीता जी,मैं पुर्णिमा वर्मन जी कि बात को थोड़ा परिवर्तित करना चाहूंगा जैसा कि उन्होंने लिखा है कि "कम से कम विषय की १० पंक्तियाँ अवश्य लिखें और उसमें उपयुक्त श्रेणी भी जोड़ें" ऐसा कोई जरूरी नहीं है आप चाहें तो एक पंक्ति भी लिख सकती हैं,विकि पर कोई नियम नहीं है, परन्तु यदि आप पुर्णिमा जी कि बात माने व एक पंक्ति से थोड़ा ज्यादा लिखें तो यह लेखों व विकि के लिए अधिक लाभकारी होगा क्योंकि हिन्दी विकि पर एक-पंक्ति लेखों कि भरमार है जिन्हे बड़ा करने कि आवश्यकता है ,यह बस एक आग्रह है। और हाँ कृपया लेखों के नाम हिन्दी(देवेनागरी) में लिखें ,धन्यवाद--सुमित सिन्हावार्ता १५:२८, ९ अगस्त २००८ (UTC)
किसी लेख को डिलीट प्रबन्धक या ब्यूरोक्रैट कर सकते हैं।--सुमित सिन्हावार्ता ०८:१७, १२ अगस्त २००८ (UTC)
नमस्कार मुनिता जी! आपके योगदान अच्छी श्रेणी एवं मात्रा में होते हैं| आपका उत्साह हिन्दी विकि को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में बहुत सहायता करेगा, बल्कि कर ही रहा है| मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी आपके योगदान देखकर अतीव प्रसन्नता होती है, क्योंकि हिन्दी विकि मेरा भी प्रिय है। आशा है, आप इसी प्रकार आगे भी विकि को सहयोग देती रहेंगीं, जिससे एक दिन हम सब साथ ही हिन्दी विकि को कहीं ऊंचा देख पायेंगे। वैसे, मुझे पता नहीं, कि हम दोनों में से कौन आयु में छोटा है, कि मेरा आपको उत्साहवर्धन कहना कहीं अनुचित ना हो। यदि ऐसा कुछ हो, तो कृपया क्षमा करें। मेरे ब्यौरे आप मेरे सदस्य पृष्ठ पर देख सकतीं हैं। आशा है हमारा सम्पर्क आगे भी बना रहेगा, और विकि को सहयोग करेगा। --आशीष भटनागरसंदेश ०३:३३, २४ अगस्त २००८ (UTC)
आपने मलेरिया लेख पर काम किया है, तो आपको इसका पर्याप्त होगा| यह जानकर एक सु़झाव देता हूं। यदि हम मलेरिया संबंधित लेखों को एक सांचे में डालकर उस सांचे को उन सभी लेखों में यथा स्थान डाल दें, तो उपयुक्त होगा। इसके लिये मु़झे मलेरिया संबंधी लेखों की सूची चाहिये होगी, क्योंकि श्रेणी:मलेरिया में काफी लेख हैं, जो मु़झे नहीं लगता सभी उस सांचे के लिये आवश्यक होंगे, तथा इतने लेख आ भी नहीं सकते हैं| कृपया बतायें, शीघ्रातिशीघ्र। --आशीष भटनागरसंदेश ०५:४६, २४ अगस्त २००८ (UTC)
जो चित्र आपने अपलोड किया है , जैसे : चित्र:गिलहरी.jpg इसको लगाने के लिए लिखें
[[चित्र:गिलहरी.jpg|thumb|50px|right|गिलहरी]] ऐसा करने से यह निम्न आउट्पुट देगा
ज्यादा जानकारी के लिए निम्न कड़ियाँ देखें : विकिपीडिया:अक्सर_पूछे_जाने_वाले_प्रश्न#चित्र कैसे लगाऊ व विकिपीडिया:लेख_को_कैसे_बदलें#Links.2C_URLs.2C_images --सुमित सिन्हावार्ता ०७:४२, २८ अगस्त २००८ (UTC)
धन्यवाद मुनिता।--पूर्णिमा वर्मन १०:२०, ३ सितंबर २००८ (UTC)
वर्टिकल पाइप (|) को लगाने के लिए बैक्स्पेस बटन के बाईं ओर के बटन, या ,किसी-किसी कीबोर्ड में इंटर के नीचे का बटन , जिसपर बैकश्लैश(\) भी बना है , को शिफ्ट के साथ दबाएँ। --सुमित सिन्हावार्ता १०:३४, ३१ अगस्त २००८ (UTC)
नाभिकीय आपूर्तिकर्ता समूह के लिए धन्यवाद मुनिता।--पूर्णिमा वर्मन १४:१७, ७ सितंबर २००८ (UTC)
इस लेख में आपकी मेहनत देख कर बहुत अच्छा लगा। आपका ईमेल पता तो मुझे ज्ञात नहीं अतः क्या आप मुझसे debashish AT gmail DOT com पर संपर्क कर सकेंगी? मैं निरंतर पत्रिका के लिये आपसे एक लेख की बाबत बात करना चाहता था।--देबाशीष १३:५८, १५ सितंबर २००८ (UTC)
--आशीष भटनागरसंदेश १८:३२, १४ सितंबर २००८ (UTC)
बधाई के लिए धन्यवाद मुनिता।--पूर्णिमा वर्मन १२:५४, १६ सितंबर २००८ (UTC)
कृपया मेरे वार्ता पृष्ठ पर संदेश देखें। आपकी समस्या का समाधान वहां लिखा है।--आशीष भटनागरसंदेश ०२:५६, २१ सितंबर २००८ (UTC)
नमस्कार मुनीता, वनस्पति श्रेणी में जत्रोफा और जटरोफा पन्नों पर एक ही सामग्री है. यदि आप इन्हें मिला दें तो क्या नुक्सान होगा? --संजय करीर बातचीत
आपके प्रबन्धिका पुर्णिमा जी से अनुरोध के आधार पर आपकी वार्ता सुरक्षित की जा रही है । --राजीवमास ०५:१४, ३० सितंबर २००८ (UTC)
मुनीता जी नमस्कार, आपसे निवेदन है कि निर्वाचित लेखो के लिए आप पुर्णिमा जी से सम्पर्क कर लें । मै आजकल इस तरफ नहीं हूँ । आप हिन्दी विकिपीडिया पर बहुत ही सुन्दर काम कर रही हैं । यह हमारा परम सौभाग्य कि आप जैसे कर्मठ लेखको से हमारा सम्पर्क हो पा रहा हैं ।--राजीवमास १५:१७, १ अक्टूबर २००८ (UTC)
नमकार! आपका संदेश पूर्णिमा जी की वार्ता पर देखा, कहीं आप नाराज़ तो नहीं हैं। असल में मैंने केवल लेख को सुधारने का प्रयास किया था। तो एक से दूसरा, दूसरे से तीसरा लिंक उस साँचे का निकला, जो भूलवश बिगड़ गया होगा। मुझ से भी ऐसी भूलें हुई होंगीं। मैंने तो केवल उन्भें यही बताया था, कि कहां गलती पकड़ में आयी। किसी पर आरोप लगाना मेरा उद्देश्य कतई नहीं था। वह भी आप जैसे चमकते सूर्य पर, कभी नहीं। जब मैंने आजतक (चोर समर्थक चोर वाले विकि १४१ आदि) पर नहीं लगाया। यदि फिर भी बुरा लगा हो तो क्षमा, आशा है, विकि आपसे सदा की भांति लाभान्वित होता रहेगा। कोई सुझाव या समस्या निदान हेतु (यदि कर पाऊं) तो सदा प्रस्तुत हूं। और सहायता हेतु बुलाऊंगा भी। सहयोगी:--आशीष भटनागरसंदेश ०७:५७, ३ अक्टूबर २००८ (UTC)
मुनिता जी, मलेरिया लेख पर काम करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं पिछले कुछ दिन अत्यधिक व्यस्त हो गया था, सो इस लेख को निर्वाचित बनने के लिए आवश्यक सब काम नहीं कर पाया। आपने लाल कड़ियाँ नीली करने में जो स्फूर्ति दिखाई वह प्रशंसनीय है। साथ ही आपने मुख्य लेख में से सामग्री निकालकर उपलेख भी बना दिये हैं, यह भी बहुत अच्छा हो गया है। अगले कुछ दिनों में मैं बाहरी कड़ियों को समायोजित करने का प्रयास करूंगा, इसमें हिंदी भाषा की कड़ियाँ डालने की कोशिश करूंगा। यदि आप मदद करा सकें तो बहुत अच्छा होगा। -- दाढ़ीकेश १३:२६, ८ अक्टूबर २००८ (UTC)
आपके द्वारा अनुरोधित श्रेणियाँ निकाल दी गई हैं। सुंदर काम के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।--पूर्णिमा वर्मन १६:५२, ८ अक्टूबर २००८ (UTC)
मुनिता, जैसे पक्षी एक उप विभाग है और वह बाद में प्राणि विज्ञान से मिलता है उसी प्रकार गाय, घोड़ा, बकरी आदि पहले पशु विभाग में रहें और बाद में प्राणि विज्ञान में तो अच्छा रहेगा। इस प्रकार पढ़ने वालों के लिए ढूँढने में आसानी होगी। सबको एक साथ प्राणि विज्ञान में डालने से ढूँढने से दिक्कत होगी। अभी तो ज्यादा पन्ने नहीं है तो सुधार कर लेना आसान रहेगा। बाद में करना मुश्किल होगा।--पूर्णिमा वर्मन ०६:४०, ९ अक्टूबर २००८ (UTC)
मुनिता जी, आपको भी विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ !!
अनुनाद सिंह ११:२२, १० अक्टूबर २००८ (UTC)
--पूर्णिमा वर्मन १८:४४, १० अक्टूबर २००८ (UTC)
मुनिता जी! आपके अथक प्रयास सराहनीय हैं। हां आपने जो मेहनत की, श्रेणी को बदलने में, उसके कारण सभी लेख एक ही श्रेणी में आ गये। मैंने श्रेणी हटाने के स्थान पर श्रेणी:जैवप्रौद्योगिकी को श्रेणी:जैव प्रौद्योगिकी पर पुनर्निर्देशित किया है। इससे भविष्य में भी कोई यदि पहली वाली पर जाता हाइ, तो वह दूसरी वाली पर पुनर्निर्देशित हो पाये गा। --आशीष भटनागरसंदेश ०३:०५, ११ अक्टूबर २००८ (UTC)
वार्ता:श्री हरमंदिर साहिब पर सुधार के लिए धन्यवाद।
मैं दुर्गा पुजा की छुट्टी में अपने प्रदेश से बाहर भ्रमण के लिए जा रहीं हूँ. कुछ दिनों तक योगदान नहीं कर पाउंगी. आते ही log in करुंगी.
मैं आज ही लौटी हूँ. धन्यवाद.--Munita Prasad १४:५०, ३० अक्टूबर २००८ (UTC)
मुनिता जी ! आपने लेख पढ़ा और अपनी राय दी, मैं ऑरकुट पर कार्य कर रहा हूँ और जानकारी अवश्य अपडेट करूंगा |
थैंक्स
Sanjaykunjam ०५:०४, ३ नवम्बर २००८ (UTC)
नमस्कार!
नमस्कार!
<b>[[User:Munita Prasad|<font color="green">मुनिता प्रसाद</font>]]</b><sup>[[सदस्य वार्ता:Munita Prasad |<font color="purple">संदेश</font>]]</sup>
देखने में ऐसा दिखेगा:
सही है ना? --आशीष भटनागरसंदेश १४:३१, ५ नवम्बर २००८ (UTC)
मुनिता जी! आपका योगदान इतना है, कि आपका नाम सक्रिय सदस्यों की सूची में जोड़ना पड़ा। आप चाहें, तो {{प्रबन्धकगण}} को अपनी वार्ता के आरंभ में ऊपर लगा लें। इससे आपको किसी भी सक्रिय सदस्य की वार्ता पर जाने में सरलता होगी। ऐसा मेरा मानना है। शेष आपकी इच्छा। यह देखने में ऐसा लगता है:
--आशीष भटनागरसंदेश १७:०७, ५ नवम्बर २००८ (UTC)
आपको हिन्दी विकिपीडिया का प्रबंधक बनाया गया हैं। आपका योगदान काफी अच्छा है और दुसरे सदस्यो के लिए काफी उत्साहवर्धक हैं। उम्मीद है आपका योगदान जारी रहेगा और बढता जाएगा। अगर आपको कोई प्रश्न है तो मुझे लिखने मे संकोच न करें। --मितुल २१:३२, ७ नवम्बर २००८ (UTC)
बधाइयां | विकिपीडिया प्रबंधक बनने पर बधाइयां | |||
---|---|---|---|---|
यहां की प्रबंधक पद पर आसीन हो कर आप यहां का कार्य उत्कृष्ट स्तर पर करें व हिन्दी विकि को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं, ऐसी कामना के साथ आपको व साथ ही हिन्दी विकि को भी नई कर्मठ प्रबंधक मिलने की बधाइयां। --आशीष भटनागरसंदेश ०२:४७, ८ नवम्बर २००८ (UTC) |
नमस्कार मुनिता जी! आपकी जीव विज्ञान के विषय में रुचि एवं ज्ञान है। अतएव एक निवेदन है। कृपया सूक्ष्मजैविकी लेख की कड़ियों को नीला करने में मदद कीजिये, जिससे यह निर्वाचन स्तर पर पहुंचे।--आशीष भटनागरसंदेश ०२:२५, १८ नवम्बर २००८ (UTC)
मै वापस। याद करने का शुक्रिया। मेरे पीछे आप लोगों ने विकि को ५४ से ५३ और ५३ से ५२वें स्थान पर पहुँचाया। बहुत बहुत बधाई। अब हम २३५०० से ऊपर पहुँच चुके हैं तो हमारा अगला लक्ष्य २५,००० होना चाहिए।--पूर्णिमा वर्मन १९:३८, २६ नवम्बर २००८ (UTC)
मुनिता जी! ई-मेल का धन्यवाद, आपका डीटेल मैं आपको भेजता हूं।--आशीष भटनागरसंदेश ०२:४१, २८ नवम्बर २००८ (UTC)
Please delete earliest 3 revisions of this page. That is copyright violation.--Kwj2772 ०९:२५, २८ नवम्बर २००८ (UTC)
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.
Every time you click a link to Wikipedia, Wiktionary or Wikiquote in your browser's search results, it will show the modern Wikiwand interface.
Wikiwand extension is a five stars, simple, with minimum permission required to keep your browsing private, safe and transparent.