हरदोई जिला

उत्तर प्रदेश का जिला विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

हरदोई जिला

हरदोई ज़िला भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश का एक ज़िला है जिसका ज़िला मुख्यालय हरदोई नगर है। हरदोई ज़िला लखनऊ सम्भाग में है। हरदोई की साक्षरता दर 68.83% है यहां पर अधिकांश लोग गांवों में निवास करते है

सामान्य तथ्य राज्य, प्रभाग ...

उत्तर प्रदेश में हरदोई ज़िला ज़िले की अवस्थिति
राज्य उत्तर प्रदेश
 भारत
प्रभाग लखनऊ
मुख्यालय हरदोई
क्षेत्रफल 5,989 कि॰मी2 (2,312 वर्ग मील)
जनसंख्या 3,398,306 (2001)
साक्षरता 36.30
लिंगानुपात

843

जनसंख्या 4,091,380(२०११ की जनगणना)
तहसीलें 5
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हरदोई, मिसरिख
विधानसभा सीटें 8
राजमार्ग 1
औसत वार्षिक वर्षण 100-200  मिमी
आधिकारिक जालस्थल
बंद करें

अर्थव्यवस्था

[1]

जनसांख्यिकी

२०११ की जनगणना के अनुसार हरदोई जिले की जनसंख्या 4,091,380 है[2] जो लगभग लेबनान नामक देश की कुल जनसंख्या[3] अथवा अमेरिकी राज्य औरिगन के बराबर है।[4] इस प्रकार भारत में आबादी की दृष्टि से हरदोई का ५१वाँ (भारत के ६४० जिलों में) स्थान है।[2] जिले का जनसंख्या घनत्व का मान 683 प्रत्येक वर्ग किलोमीटर में निवासी (1,770/वर्ग मील) है।[2] यहाँ पिछले दशक २००१-२०११ में जनसंख्या वृद्धि दर 20.39% रही।[2] हरदोई का लिंगानुपात प्रति १००० पुरूष 856 महिलाएँ है,[2] एवं साक्षरता दर 68.89% है।[2]

वर्ष 1901 में हरदोई की जनसंख्या 1,092,834 थी और हरदोई नगर के निवासियों की संख्या 12,174 थी।

नदियाँ और घाट

सारांश
परिप्रेक्ष्य

हरदोई में बहने वाली नदियाँ गंगा, रामगंगा, गर्रा, सुखेता, सई, घरेहरा आदि हैं इन नदियों पर पुराने समय में न होने के कारण निम्न्लिखित घाटों से आवागमन तथा व्यापार होता था

अधिक जानकारी घाट का नाम, नदी का नाम जिस पर घाट बना हुआ था ...
घाट का नामनदी का नाम जिस पर घाट बना हुआ थाटिप्पणी
भट्पुर घाटगोमती नदी परसण्डीला के भटपुर गाँव के पास l
राजघाटगोमती नदी परसण्डीला के बेनीगंज के पास लगभग ५किमी, यह घाट नीमसार से सण्डीला होते हुए लखनऊ को जोड़ता था दूसरा मार्ग कछौना और माधोगंज को जोड़ता था l
महादेव घाटसण्डीला तहसील के महुआकोला गाँव के पासनीमसार को जोडता है l
हाथीघाटगोमती परसण्डीला के कल्यान मल के पास
मुख्य रूप से कोथावाँ के पास हत्याहरन के मेले के लिये प्रयोग किया जाता था l
दधनामऊगोमती परहर्दोई के प्रगना गोपामऊ के पास भैंसरी गाँव के पास यह घाट फ़तेह्गढ़ नानपारा तथा सीतापुर को जोड़ता था अब यहाँ सड़क पुल है l
.कोल्हार घाटगोमती नदीशाबाद तहसील के कोल्हार गाँव के पास
सड़्क पिहानी होते हुए मोहमम्दी को जाती है l
राज घाटगर्रा नदीशहाबाद तहसील में पाली के पास -पाली शहाबाद के बीच l
राजघाटगंगा नदी परबिलग्राम तहसील में, फ़त्तेहपुर और फ़रुखाबाद को जोड़्ता था l
देउसी घाटगम्भीरी नदी परबिलग्राम तहसील में l
बंद करें

महेंदी घाट || गंगा नदी पर||कन्नौज को जोड़ता है||

==टड़ियावां== टड़ियावां में सारदा नहर है। राजकीय इन्टर कॉलेज , अनिल पब्लिक स्कूल/इन्टर कॉलेज, नियामत इन्टर कॉलेज, गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल तथा कई अन्य विद्यालय हैं। टड़ियावां की उत्तर पूर्वी सीमा सीतापुर जिला से मिलती है। हरिहरपुर रोड पर एक विद्यालय है मानस इंटर कॉलेज मामपुर भैंसरी

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.